पेगासस स्पाईवेयर मामले को लेकर आज बजट सत्र के पहले दिन ही विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरा है। तृणमूल कांग्रेस ने विशेषाधिकार के हनन के प्रस्ताव की मांग की है। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर कहा है कि पेगासस स्पाइवेयर के मुद्दे पर सदन को गुमराह करने के लिए आईटी मिनिस्टर के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएंगे।
