टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सेमीफाइनल में मिली बेल्जियम से हार के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर हार जीत को जीवन का हिस्सा बताया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा – हार-जीत तो जीवन का हिस्सा है। Tokyo2020 पर हमारी पुरुष हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यही मायने रखता है। टीम को अगले मैच और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।