breaking news

फ्री स्टाइल कुश्ती – रवि कुमार दहिया ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

खेल

टोक्यो ओलिंपिक के रेसलिंग की रिंग से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

 

प्री-क्वार्टर फाइनल में दहिया ने कोलंबिया के पहलवान ऑस्कर एडुवार्डो को 13-2  से हराया। दहिया ने टोक्यो की रेसलिंग रिंग में अपना पहला दंगल टेक्निकल सुपरियरिटी के आधार पर जीता।

 

पुरुषों के 57 केजी मेंस फ्री स्टाइल कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में अब रवि कुमार दहिया का मुकाबला बुल्गारिया के पहलवान से होगा, जिन्होंने कि अल्जीरिया के रेसलर को मात दी थी।

Share from here