आसनसोल (अमन राय )। पश्चिम बंगाल में माध्यमिक परीक्षा के रिजल्ट आते ही राज्य के विभिन्न जिलों में टॉपर छात्राओं को जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं सरकारी अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में पश्चिम बर्दवान जिले में भी छात्रों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट जोन के डीसीपी अभिषेक मोदी ने हीरापुर थाना द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में टॉपर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि जो लोग परिश्रम करेंगे वो सफल जरूर होंगे। आज हम भी परिश्रम कर इस जगह पर पहुंचे हैं। यह जिंदगी का एक स्टेप है, ऐसे अनेकों स्टेप जीवन मे आएंगे। छात्र छात्राओं के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी उन्होंने बधाई दी। इस मौके एसीपी प्रतीक राय, सीआई, थाना प्रभारी प्रसनजीत राय के अलावा और भी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।