breaking news

Topsia Fire – तोपसिया में भीषण आग, काले धुएं से ढका इलाका

कोलकाता

Topsia Fire – तोपसिया में बहुमंजिला इमारत के पास झोपड़ी इलाके में भीषण आग लगी है। आग के कारण कई झोपड़ी और दुकान जलकर राख हो गए हैं।

Topsia Fire

आग के बीच तेज धमाके की भी आवाज सुनी गई है। मौके पर दमकल की कई गाड़िया पहुँच कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

आग की लपटों और काले धुएं से पूरा इलाका ढक गया है। स्थानीयों ने पुलिस और दमकल कर्मियों को घेरकर विरोध करना शुरू कर दिया है।

स्थानीयों का आरोप है कि दमकल और पुलिस देर से पहुँची है। स्थानीयों ने फोटोग्राफर और कैमरामैन का भी विरोध किया। लोगों में गुस्सा साफ देखा जा रहा है।

Share from here