Train Derail – फिर रेल हादसा, बेपटरी हुई साबरमती एक्सप्रेस, हेल्पलाइन जारी, रेल मंत्री ने ….

उत्तर प्रदेश

Train Derail – वाराणसी से अहमदाबाद जा रही 19168 साबरमती एक्सप्रेस रात लगभग 2:30 बजे भीमसेन स्टेशन के पास में पटरी से उतर गई।  

Train Derail

इसमे जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है ना ही किसी के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बोल्डर इंजन से टकराया जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

कानपुर सेंट्रल सेंट्रल स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र खोल दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन संख्या 19168 को रवाना कर दिया गया है। यात्रियों की मदद के लिए रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।

रेलमंत्री ने ट्वीट कर लिखा – साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद जा रही) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया।

इंजन पर तीखे वार के निशान मिले हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के लिए अमदावाद जाने के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है

रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

  • प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
  • कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
  • मिर्जापुर 05442220097
  • इटावा 7525001249
  • टुंडला 7392959702
  • अहमदाबाद 07922113977
  • बनारस सिटी 8303994411
  • गोरखपुर 0551-2208088
  • लखनऊ हेल्पलाइन : 8957024001

Share from here