breaking news

बंडेल-मगरा के बीच ट्रेन सेवा दो दिनों के लिए बंद 

बंगाल

बंडेल और मगरा के बीच ट्रेन सेवा दो दिनों के लिए  बंद की गई है। बंडेल-शक्तिगढ़ शाखा में तीसरी लाइन को आगे बढ़ाने का काम चल रहा है, जिससे 27 मई को दोपहर 3 बजे से 30 मई को दोपहर 3 बजे तक 72 घंटे पावर ब्लॉक रहेगी।

पूर्वी रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, विश्व भारती पैसेंजर, आसनसोल-सियालदह एक्सप्रेस, मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस, मयूराक्षी एक्सप्रेस, गणदेवता एक्सप्रेस, तीस्ता-तोरसा एक्सप्रेस, कामरूप एक्सप्रेस, हटबाजारे एक्सप्रेस, पहाड़िया एक्सप्रेस, सियालदह रामपुरहाट एक्सप्रेस सहित बंडल से जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 

Share from here