Train services disrupted – रेल लाइन में दरार के कारण साल के पहले दिन ट्रेनों के परिचालन में दिक्कत हुई है। सुबह करीब साढ़े सात बजे शेवड़ाफुली स्टेशन के पास चटुगंज मयलापोटा में छह नंबर लाइन पर गश्त के दौरान रेलवे कर्मचारियों को दरार दिखी।
Train services disrupted
जिसके बाद ट्रेन रोक दी गई। रिवर्स लाइन पर भी ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं। रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंच चुके हैं। लाइन की मरम्मत की जा रही है। हालांकि, घटना के कारण उस लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।
साल के पहले दिन कोलकाता में बड़ी संख्या में कई जिलों से लोग आते हैं और निकोपार्क से लेकर इकोपार्क, चिड़ियाघर तक भीड़ रहती है। ऐसे में ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।