tree plantation in howrah by shyam deewane

हावड़ा में हुआ पौधारोपण

सामाजिक

सनलाइट, हावड़ा। सामाजिक संस्था श्याम दीवाने द्वारा गुरुवार सुबह पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। हावड़ा के घास बागान में पौधारोपण के अवसर पर रणजीत कुमार मूंधड़ा ने बताया कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए हमने ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का लक्ष्य बनाया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में हम एक अभियान के रूप में गति बढ़ाते हुए विभिन्न जगहों पर पौधे लगाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर महिपाल सिंह, संदीप गोयल, रेवत सिंह राजपुरोहित, उमेश सिंह, ध्रुप सिंह, विशाल परचानी, अभिषेक ठाकुर, विवेक हाकिम सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

Share from here