पंचायत चुनाव को देखते हुए सरकार और राज्यपाल में टकराव बढ़ गया। तृणमूल ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ ही शिकायत की है। तृणमूल का कहना है कि राज्यपाल वोट हिंसा पर ऐसी कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन में हिंसा के बाद राज्यपाल ‘सक्रिय’ हो गए। उन्होंने भांगर और कैनिंग का दौरा किया। उसके बाद सीवी आनंद बोस उत्तर बंगाल की 2 दिवसीय यात्रा पर कूचबिहार गए। राजयपाल बासंती भी गए। राज्यपाल ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से बात की। इतना ही नहीं उन्होंने राजभवन में कंट्रोल रूम भी खोला।
