तृणमूल-आईएसएफ के टकराव से रणक्षेत्र बना दक्षिण 24 परगना का कुलपी। हेलियागाछी में ISF समर्थकों पर हमला हुआ। हमले का आरोप तृणमूल पर लगा। कथित तौर पर बम के साथ ईंटें, खाली बोतलें फेंकी गईं। आरोप है कि हातुगंज बाजार में भी आईएसएफ कर्मी की दुकानों में तोड़फोड़ की गयी। खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मंदिरबाजार के एसडीपीओ और कुलपी थाने के ओसी मौके पर गये।
