त्रिपुरा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पद से पीयूष कांति बिस्वास का इस्तीफा, किया सन्यास का ऐलान

अन्य

त्रिपुरा कांग्रेस के अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की। बिस्वास ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेज दिया है।

 

बिस्वास ने ट्वीट किया कि टीपीसीसी अध्यक्ष (कार्यवाहक) के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान आपके सहयोग के लिए मैं सभी कांग्रेस नेताओं, समर्थकों को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आज मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और राजनीति से भी संन्यास ले लिया है। 

Share from here