breaking news

Tufanganj – टीएमसी नेता के घर में घुसकर चलाई गोली

बंगाल

Tufanganj  में गोली चलने की घटना घटी है। घटना तूफानगंज के ब्लॉक 2 में घटी है। टीएमसी नेता के घर का दरवाजा तोड़कर गोली चलाई गई।

Tufanganj

हालांकि इस घटना में कोई आहत नहीं हुआ है। गोली घर की दिवार पर जा लगी और टीएमसी नेता किसी तरह वहां से निकलने में कामयाब रहे।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोली की खोल बरामद की। तृणमूल का आरोप है कि पिछले लोकसभा चुनाव में इस ग्राम पंचायत में तृणमूल ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी

इसलिए यह हमला सांगठनिक ताकत को कमजोर करने के लिए किया गया है। हालांकि, बीजेपी ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

Share from here