29 देशो में मिलने वाले ओमीक्रॉन वेरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है। कर्नाटक में 2 ओमीक्रॉन के मामले मिले है। ये २ मामले ६६ वर्षीय और ४६ वर्षीय पुरुष के है। उसके बाद उनके प्राइमरी और सेकंडरी कांटेक्ट को ट्रेस कर लिया गया है। यह जानकारी लव अग्रवाल ने दी।
