उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले कन्हैया लाल की दिन दहाड़े निर्मम हत्या करने वाले दोनो आरोपियों को राजसमन्द के भीम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि – उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं। धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले। हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।
