उदयपुर हत्याकांड – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़े शब्दों में निंदा की, कहा उग्रवाद और हिंसा स्वीकार्य नही

कोलकाता राजस्थान

उदयपुर हत्याकांड पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को ट्वीट कर उदयपुर की घटना की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा और उग्रवाद को किसी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।

 

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को कथित रूप से नूपुर शर्मा समर्थक कन्हैया लाल की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद उदयपुर में भारी तनाव का माहौल है। हालात को काबू करने के लिए पूरे जिले में धारा 144 लागू करने के साथ ही शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपूरा व सविना पुलिस थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।

उदयपुर में हत्या के बाद पश्चिम बंगाल में भी इसके चर्चा है. राज्य प्रशासन ने पुलिस को सतर्क कर दिया है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है. पुलिस को सचेत कर दिया गया है. पुलिस ने मुर्शिदाबाद, मालदा, हावड़ा, नदिया सहित कई इलाकों में विशेष सतर्कता के निर्देश दिया है.

Share from here