पश्चिम बंगाल में हावड़ा के उदयनारायणपुर के विधायक समीर कुमार पांजा के फेसबुक पोस्ट ने चर्चाओं का माहौल गर्म कर दिया है। विधायक के फेसबुक पोस्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पार्टी से नाता तोड़ने वाले हैं। तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने अपने फेसबुक पोस्ट में ममता बनर्जी की प्रशंसा की है, लेकिन इसके साथ ही लिखा है कि उनके जैसे लोगों को पार्टी में महत्व नहीं मिल रहा है। इसलिए अब जाने का समय आ गया।
