UGC ने 21 यूनिवर्सिटीज को फर्जी घोषित किया, 2 कोलकाता में भी

कोलकाता देश

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 21 यूनिवर्सिटी को फर्जी घोषित किया है और कहा है कि उन संस्थानों के पास छात्रों को डिग्री देने का कोई अधिकार नहीं है।

UGC ने बताया कि 21 फर्जी यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 के खिलाफ काम कर रहे हैं और नियमों का उल्लघंन कर रही थीं। UGC ने जिन 21 यूनिवर्सिटी को फर्जी घोषित किया है उनमें सबसे ज्यादा दिल्ली की हैं और उसके बाद उत्तर प्रदेश की।

UGC द्वारा फर्जी घोषित यूनिवर्सिटी में आठ विश्वविद्यालय दिल्ली के और चार उत्तर प्रदेश के हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा में दो-दो फर्जी विश्वविद्यालय हैं। जबकि कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में एक-एक है। 

इनमें कोलकाता के चौरंगी स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन और ठाकुरपुकुर इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन है।

Share from here