rahul gandhi defamation case

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव : ‘यूपी में ‘हिंसा’ का नाम ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया – राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए गुरुवार 08 जुलाई को हुई नामांकन प्रक्रिया के दौरान कई जिलों से हिंसक झड़प और गोली-बम चलने जैसी खबरें भी सामने आईं।इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब राहुल गांधी ने योगी सरकार पर तीखा तंज कसा है। राहुल गांधी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है।

 

यह तंज यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा को लेकर राहुल गांधी ने कसा है. राहुल गांधी ने शनिवार 10 जुलाई को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है.’ राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक खबर शेयर की जिसमें बताया गया कि कैसे कन्नौज, लखीमपुर, सीतापुर, उन्नाव, बहराइच में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा हुई।

Share from here