यूपी चुनाव को लेकर सीएम योगी की शाह-नड्डा संग अहम बैठक

दिल्ली

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में गुरुवार शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे। वहां उनकी बीजेपी आलाकमान से बैठक हुई।

 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल की यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के घर पर बड़ी बैठक हुई, जोकि साढ़े तीन घंटे तक चली।

 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अन्य कई राज्यों के साथ अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

 

बैठक में यूपी में योगी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार, विधान परिषद के उम्मीदवार तथा संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही चुनाव में सहयोगी दलों को साथ लेने पर भी जोर दिया गया।

Share from here