यूपी चुनाव में आखिरी चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक यूपी में 8.58% मतदान हुए है। आजमगढ़ 8.08%, गाजीपुर 7.39%, चंदौली 7.72%, जौनपुर 8.99%, भदोही 7.41%, मऊ में 9.97%, मिर्जापुर में 8.81%, वाराणसी में 8.90% और सोनभद्र में 8.39% मतदान हुए हैं।
