लखनऊ-उन्नाव। शनिवार को उन्नाव से सटे सोनिक रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस टूटी पटरी से निकल गई। इसकी जानकारी पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने इस रूट पर आने वाले ट्रेनों को यथास्थान रोक कर मरम्मत का कार्य कराया। इस वजह से रेल मार्ग करीब सवा घंटा बाधित रहा।
लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग पर सोनिक स्टेशन पर यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस टूटी पटरी से गुजर गई। तभी पेट्रोलिंग करते वक्त रेल पथ कर्मी की नजर टूटी पटरी पर गई तो उसने इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी। पटरी टूटने की जानकारी पर रेलवे के अधिकारी व जूनियर इंजीनियर रेल पथ राजेश यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
वहीं कानपुर से लखनऊ जाने के लिए उन्नाव के मगरवारा स्टेशन पर खड़ी पुष्पक सुपरफास्ट, जबलपुर एक्सप्रेस, कानपुर लखनऊ पैसेंजर समेत कई ट्रेनों को स्टेशनों पर रोक दिया गया। वहीं सवा घंटा के बाद मरम्मत कार्य पूरा हुआ। इसके बाद ट्रेनों को 20 किलोमीटर के कॉशन पर रवाना किया गया।
