breaking news

उपेंद्र कुशवाहा ने किया नई पार्टी “राष्ट्रीय लोक जनता दल” का ऐलान

बिहार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ कई दिनों से चल रही अनबन के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू को अलविदा कह दिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू (JDU) को छोड़ने के ऐलान के साथ-साथ नई पार्टी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ (Rashtriya Lok Janata Dal) रखा है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं पार्टी की तमाम जिम्मेदारियां छोड़ रहा हूं। कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने शुरूआत में अच्छा किया, लेकिन अंत में जिस रास्ते पर उन्होंने चलना शुरू किया वह उनके और बिहार के लिए बुरा है। सीएम अपनी मनमर्जी नहीं कर रहे हैं, वे अब अपने आसपास के लोगों के सुझाव के अनुसार काम कर रहे हैं। वह आज अपने दम पर कार्रवाई करने में असमर्थ हैं क्योंकि उन्होंने कभी उत्तराधिकारी बनाने का प्रयास नहीं किया। अगर नीतीश कुमार ने उत्तराधिकारी चुना होता तो उन्हें इधर उधर देखने की जरूरत नहीं होती। नीतीश कुमार 2-4 लोगों के कहने पर फैसले लेते हैं।

Share