US Tariffs India – अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के निर्यात पर 25% टैरिफ लगाए जाने की घोषणा की।
US Tariffs India
जिसका गहरा असर गुरुवार सुबह भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला। कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में भारी बिकवाली हावी रही और सेंसेक्स लगभग 800 अंकों की भारी गिरावट के साथ टूट गया।
सेंसेक्स ने गुरुवार को 80,695.50 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की, जो इसके पिछले बंद स्तर 81,481.86 से करीब 786 अंक नीचे था।
निफ्टी 50 ने भी कमजोर शुरुआत की. यह 24,642.25 के स्तर पर खुला, जो पिछले बंद 24,855.05 से करीब 213 अंक नीचे था। शुरुआती घंटे में ही यह 24,635.00 के स्तर तक लुढ़क गया।
थोड़ी ही देर में बाजार ने खुद को संभाल लिया और नुकसान की भरपाई शुरू कर दी. फ़िलहाल निफ़्टी 50 24931पर और सेंसेक्स 81706 पर है।