उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का एक और विवादित बयान, कहा – अमेरिका के हम 200 वर्ष तक गुलाम थे

उत्तराखंड

फटी जीन्स पर टिप्पणी कर अपनी फजीहत करा चुके उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक और विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने 200 साल तक भारत को गुलाम बनाकर रखा।

 

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ‘जहां अमेरिका के हम 200 वर्ष तक गुलाम थे, पूरे विश्व के अंदर उसका राज था, कभी उसका सूरज छिपता ही नहीं था, ये कहते थे। लेकिन आज के समय में वो डोल गया, बोल गया, पौने तील लाख तक मृत्युदर चला गया।’

Share from here