breaking news

Vande Bharat Sleeper – वंदे भारत स्लीपर पर पत्थरबाजी की आशंका, RPF ने…

बंगाल

Vande Bharat Sleeper – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाएंगे।

Vande Bharat Sleeper

प्रीमियम ट्रेन के कार्यक्रम को लेकर RPF सतर्क है। पहले की घटनाओं से सबक लेते हुए, इस बात पर खास ध्यान दिया जा रहा है कि कोई अशांति न हो।

इसीलिए RPF ने पहले ही कालियाचक के IC को चिट्ठी लिख दी है। RPF की माने तो खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग स्लीपर एक्सप्रेस पर पत्थर फेंक सकते हैं।

RPF को यह भी आशंका है कि प्रधानमंत्री को मालदा, जमीरघाटा, खलातीपुर, चामग्राम, शंकापारा, न्यू फरक्का, बल्लालपुर, धुलियान, बसुदेबपुर, तिलडांगा इलाकों में काले झंडे दिखाए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले 2023 में वंदे भारत एक्सप्रेस पर 9 दिनों में चार बार पत्थरबाजी हुई थी। इसीलिए इस बार RPF सतर्क है।

Share from here