जयपुर । राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से चुनाव जीत गयी हैं। कांग्रेस ने राजे के खिलाफ भाजपा के बागी मानवेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया था। मानवेंद्र भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं। वर्ष 2013 का विधानसभा चुनाव भी राजे इसी सीट से लड़ी और जीती थीं। इस सीट से राजे की यह लगातार चौथी जीत है।
