Veer Baal Diwas पर Burrabazar Gurudwara पहुँचे अमित शाह और जेपी नड्डा

कोलकाता

Veer Baal Diwas पर गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वीर बाल दिवस के अवसर पर Burrabazar Gurudwara पहुँचे।

दोनों ने प्रार्थना में हिस्सा लिया। यहां से दोनों कालीघाट मंदिर के लिए निकले।

उल्लेखनीय है कि दोनों कल देर रात कोलकाता आए। मंदिर के बाद उनका नेशनल लाइब्रेरी में कार्यक्रम है।

Share from here