breaking news

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज, टीएमसी नही लेगी वोटिंग में हिस्सा

देश

देश को आज नया उप राष्ट्रपति मिलने वाला है। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव भी आज है और नतीजे भी आज ही आ जाएंगे। एनडीए की तरफ से मैदान में जगदीप धनखड़ खड़े हैं तो विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा पर दांव चला है।

 

राष्ट्रपति चुनाव की तरह इस बार भी ये मुकाबला एकतरफा बनता दिख रहा है। इस रेस में जगदीप धनखड़ काफी आगे चल रहे हैं। विपक्ष की तरफ से मार्गरेट अल्वा चुनाव जरूर लड़ रही हैं, लेकिन धनखड़ ने एक मजबूत लीड बना रखी है।

 

आंकड़े पूरी तरह मार्गरेट आल्वे के खिलाफ जाते दिख रहे हैं और इस सब के ऊपर अगर क्रॉस वोटिंग हुई तो जगदीप धनखड़ की जीत और ज्यादा बड़ी बन सकती है। कुछ पार्टियों ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन भी किया है। लेकिन विपक्ष का ये समीकरण ममता बनर्जी की वजह से खराब होता दिख रहा है। टीएमसी उप राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग नहीं करने जा रही है ऐसे में इतने ही वोट अल्वा को कम मिल सकते हैं।

Share from here