breaking news

Vidyasagar Setu – जांच के लिए इस समय बंद रहेगा विद्यासागर सेतु

कोलकाता

विद्यासागर सेतु (Vidyasagar Setu) टॉट स्ट्रिंग टेस्ट के लिए 29 अप्रैल को रात 23.50 बजे से 30 अप्रैल को सुबह 06.00 बजे तक और फिर 30 अप्रैल को 23.00 बजे से 1 मई को सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान सभी प्रकार के वाहनों की प्रतिबंधित रहेगी।

इन दो दिनों बेहाला-अलीपुर दिशा से आने वाले और विद्यासागर सेतु (Vidyasagar Setu) से यात्रा करने वाले लॉरी को हॉस्पिटल रोड, धर्मतला, चित्तरंजन एवेन्यू, श्यामबाजार पांच माथा मोड़, टाला ब्रिज, बीटी रोड के माध्यम से निवेदिता ब्रिज के माध्यम से भेजा जाएगा। टालीगंज-भवानीपुर से आने वाले लॉरी या ट्रक उसी रास्ते से एक्साइड मोड़, धर्मतला होते हुए निवेदिता ब्रिज भेजे जाएंगे। फिर, पोर्ट क्षेत्र से शहर से बाहर जाने वाले सभी लॉरी और ट्रक हेस्टिंग्स मोड़ से डायवर्ट किए जाएंगे और स्ट्रैंड रोड, किंग्स वे, धर्मतला से निवेदिता ब्रिज तक भेजे जाएंगे।

Share from here