Ishwar Chandra Vidyasagar statue vandalised – Protest march by left front
सनलाइट, कोलकाता। गत मंगलवार को उत्तर कोलकाता जिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड़ शो के दौरान हुए हंगामे और तृणमूल- भाजपा कार्यकर्ताओं के बिच हुई झड़प के बिच विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने के प्रतिवाद में वामफ्रंट द्वारा जुलुस निकाला गया। कॉलेज स्क्वायर से हेदुआ तक निकाले इस विरोध जुलुस में विमान बोस, प्रकाश करात, सीताराम येचुरी, सूर्यकान्त मिश्र सहित कई नेता और समर्थक शामिल थे।
