breaking news

Vikramaditya Singh ने दिया हिमाचल में मंत्री पद से इस्तीफा

हिमाचल प्रदेश

Vikramaditya Singh – हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार संकट में आ गई है। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Vikramaditya Singh

प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं, मेरा इस सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार बचे। मैं किसी से डरता नहीं हूं, जहां गलत होगा बोलूंगा। पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी से हमारी बातचीत हुई है। मुझे लगता है कि पार्टी इस मामले को देखेगी।

उन्होंने कहा कि जनता के प्रति मेरी जावाबदेही है। कहा कि एक साल के घटनाक्रम में विधायकों की अनदेखी हुई। आवाज दबाई गई। शिलान्यास मामले में मेरे विभाग के अफसरों को नोटिस दिए गए।

इस्तीफा देने के बाद विक्रमादित्य सिंह पिता वीरभद्र सिंह को याद करते हुए भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा अपनी शर्तों पर राजनीति की है।

Share