बेंगलुरु। विप्र फाउण्डेशन की राष्ट्रीय परिषद् ने शिक्षा, रोजगार पर विशेष फोकस करते हुए विप्र युवाओं के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की है। कार्ययोजना के तहत एक ऐसा ऐप विकसित किया है जिस पर न केवल बेरोजगार अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे बल्कि कंपनी से उसी ऐप के माध्यम से जॉब ऑफर प्राप्त कर सकेंगे।
विप्र फाउंडेशन का होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार
इसके अलावा भी शिक्षा और रोजगार से जुड़ी कई कार्ययोजना तैयार की गई हैं जो इस दशाब्दी वर्ष में ही प्रारंभ हो जाएगी। इसके अलावा विप्र फाउंडेशन का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया जाएगा। खासकर राजस्थान और हरियाणा के ब्राह्मणों के इस महासंगम में देश और विदेश से प्रतिनिधि पहुंचे हैं।
विप्र फाउण्डेशन के दिव्य दशाब्दी के तहत विफा राष्ट्रीय परिषद् की शनिवार को प्रारंभ हुई दो दिवसीय बैठक में लिए निर्णय के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्षितीज पर विप्र फाउण्डेशन का कार्य विस्तार करते हुए अमेरिका, इंगलैंड, यूएई, नेपाल, भूटान, दक्षिण पूर्व एशिया में संस्था की ओवरसीज शाखाएं खोली जाएगी।
सेण्टर फॉर एक्सीलेंस का निर्माण
विप्र फाउण्डेशन के सुशील ओझा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निर्णय के अनुसार जयपुर में प्रस्तावित बालिका छात्रावास, कोचिंग क्लासेज व वैदिक रिसर्च हेतु 50 हजार वर्ग फिट के सेण्टर फॉर एक्सीलेंस का निर्माण कार्य आरम्भ किया जायेगा।
V2V एप्प व VCCI प्रिविलेज कॉर्ड
इसी तरह उदयपुर में संस्था द्वारा नव-अधिगृहित परिसर में कॉलेज की स्थापना की जायेगी। V2V एप्प व VCCI प्रिविलेज कॉर्ड से समाज के दस हजार लोगों को जोड़कर उन्हें रोजगार व आर्थिक लाभ के अवसर उपलब्ध करवाये जाने पर विशेष फोकस के साथ विप्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के कुल दस चैप्टर्स की स्थापना व सक्रिय संचालन सुनिश्चित किया जायेगा।
ओझा ने बैठक में लिए गए दस निर्णयों के अनुसार वैद्य पण्डित रामनारायण शर्मा विप्र उच्च शिक्षा सहयोग योजना के माध्यम से प्रत्येक महीने एक नयी प्रतिभा को 50 हजार से 2 लाख तक की राशि उच्च शिक्षार्थ उपलब्ध करवायी जायेगी।
लर्न एण्ड अर्न योजना
इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ ई-कॉमर्स के सहयोग से संचालित लर्न एण्ड अर्न यानि सीखो और कमाओ योजना के माध्यम से एक हजार युवाओं को रोजगार सृजन की दिशा में प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रत्येक जोनल ईकाई द्वारा आवश्यक रूप से मातृशक्ति के संयोजन में संस्कारोदय प्रकल्प का क्रियान्यवन सुनिश्चित किया जायेगा। पुजारी, पुरोहित वर्ग के पारम्परिक स्वरूप के संरक्षण में वांछित भूमिका निभायी जायेगी।
प्रतिभा सम्मान व क्रिकेट प्रतियोगिता जैसे आयोजनों के माध्यम से दस हजार युवाओं से सीधा संवाद स्थापित किया जायेगा। युवाओं को स्वाभिमान, न्याय प्रतिबद्धता, शासकीय भागीदारी के प्रति जागरूक रहते हुए प्रखर भूमिका निर्वहन हेतु प्रेरित किया जायेगा।
विप्र फाउण्डेशन ने बड़े सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देते हुए विवाह योग्य प्रोफेशनल्स परिचय सम्मेलन आयोजन एवं सामूहिक विवाह में भागीदारी हेतु समाज जनों से निरन्तर संपर्क व प्रयास जारी रखे जायेंगे। वृहत्तर विप्र समाज में वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित करने हेतु चलाये जा रहे प्रचार अभियान में और तेजी लायी जायेगी।
इसी तरह संस्था द्वारा संचालित 1/- प्रतिदिन शुल्क पर उपकरण उपलब्ध करवाने वाली मेडिकल इक्विपमेंट बैंक योजना में विस्तार करते हुए दस शहरों में इसकी स्थापना व संचालन किया जायेगा।
इस अवसर पर इसरो में प्रधानमंत्री के साथ चंद्रयान लैंडिंग में शामिल गरिमा शर्मा का भी अभिनंदन किया गया। विप्र फाउण्डेशन राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्य संरक्षक विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक धर्म नारायण जोशी, रायपुर, गोपाल खंडेलवाल, पूर्व विधायक ममता शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, संस्थापक संयोजक सुशील ओझा, हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा, राधेश्याम जी गुरु ठंडाई वाले, बनवारी लाल सोती, वास्तु शास्त्री डीडी शर्मा सहित देश भर से आए प्रतिनिधि उपस्थित थे।