Virat Kohli Century – विराट कोहली का बल्ला पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में चला और उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर का 30वां शतक जड़ा।
Virat Kohli Century
विराट कोहली ने इससे पहले 20 जुलाई, 2023 को पोर्ट ऑफ स्पेन में शतक लगाया था, अब उनके बल्ले से से पर्थ में सेंचुरी निकली है।
विराट ने 94 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद तूफानी अंदाज में खेलते हुए वो शतक तक पहुंच गए।
उन्होंने शतक जमाने के लिए 143 गेंदों का सामना किया। वो 100 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली के शतक जमाते ही भारतीय पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी गई।