Virat kohli injured

सबसे तेज 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली

खेल

मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप के 34वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है।

कोहली इस मैच में 37 रनों का आंकड़ा छुते ही सबसे तेज 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महगान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकतर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है।

पारियां

कोहली 416 पारियों (131 टेस्ट, 223 वनडे और 62 टी-20) में 20 हजार रनों का आंकड़ा पार करने में सफल हुए हैं। तेंदुलकर और लारा दोनों ही 453 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था।

इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें बल्लेबाज और तीसरे भारतीय बन जाएंगे। कोहली से अधिक रन सचिन (34357) और राहुल द्रविड़ (24208) ने बनाए हैं।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *