breaking news

Virat Kohli retirement – विराट कोहली ने कर दिया टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान, 14 साल….

खेल

Virat Kohli retirement – रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है।

Virat Kohli retirement

सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले कोहली की रिटायरमेंट को लेकर खबरें चली थी कि कोहली ने बीसीसीआई को अपने संन्यास के बारे में जानकारी दे दी है,

लेकिन बीसीसीआई ने आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को देखते हुए उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था।

भारत के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि आठ मई को नियमित कप्तान रोहित ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया था।

Virat Kohli retirement – विराट ने लिखा – टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा।

इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।सफेद कपड़ों में खेलने के बारे में कुछ बहुत ही निजी है।

विराट ने लिखा – शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जैसे ही मैं इस प्रारूप से दूर होता हूं, यह आसान नहीं होता – लेकिन सही लगता है।

मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है. मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं –

खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस रास्ते पर देखा।

Virat Kohli retirement – विराट ने लिखा – मैं हमेशा मुस्कुराते हुए अपने टेस्ट करियर को याद करूंगा..#269 विदा लेते हुए।

Share from here