कोलकाता। प्राइवेट अस्पतालों के बाद अब राजधानी कोलकाता के कोरोना राजकीय अस्पताल एमआर बांगुर में भी वर्चुअल विजिटिंग आवर की शुरुआत हो गई है।
कुछ समय पहले राज्य सरकार ने मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी थी। जिससे उनके परिजनों से मुलाकात करने अथवा खोज खबर रखने में काफी समस्या हो रही थी। खासकर कोरोना पीड़ितों से घरवाले नहीं मिल पा रहे थे क्योंकि उनसे बात करने का एकमात्र जरिया मोबाइल था।
इसके बाद कोलकाता के कुछ प्राइवेट अस्पतालों ने वर्चुअल विजिटिंग अावर्स की शुरुआत की थी। इसके जरिए आईपैड पर रोगी और उनके परिजन एक दूसरे को देखकर बातचीत कर सकते थे।
इसके बाद अब एमआर बांगुर अस्पताल ने भी इसकी शुरुआत कर दी है। यह मूल रूप से वीडियो कॉल होता है जिसमें अस्पताल में शीशे की दीवार के इस पार रोगी और उस पार परिजनों से बात कराई जाती है।
अस्पताल की ओर से बताया गया है कि प्रतिदिन विजिटिंग आवर्स के समय डॉक्टर और नर्सों के फोन से वीडियो कॉल के जरिए रोगियों के परिजन बात कर सकेंगे।
रोज शाम चार से छह के बीच कोरोना पीड़ित रोगियों के परिजनों की वीडियो कॉलिंग के जरिए मुलाकात कराई जाएगी। इससे परिजनों ने राहत की सांस ली है।
