WAQF BILL – वक्फ संशोधन विधेयक कई घंटों की चर्चा और तीखी बहस के बाद लोकसभा में रात 2 बजे पारित हो गया है।
WAQF BILL
इस विधेयक को लेकर आठ घंटे की चर्चा का वक्त तय किया गया था। हालांकि वक्त बढ़ता रहा और चर्चा चलती रही।
इस चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई बार तीखी बहस देखने को मिली तो विधेयक से नाराज सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सदन में बिल की प्रति ही फाड़ दी।
12 घंटे से अधिक समय तक चली गरमागरम बहस के बाद इसे 288 वोटों के समर्थन और 232 विरोधी वोटों के साथ पारित किया गया।
अब इसे आज यानी गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। जहां एक बार फिर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है।
