वार्ड 36 में चुनाव शुरू होने से पहले सियालदह टाकी स्कूल के पास तनाव फैल गया। तृणमूल पर मारपीट, कांग्रेस एजेंटों के बूथों पर बैठने पर रोकने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने वीडियो जारी किया है। कांग्रेस का आरोप है कि एजेंट को बैठने भी नही दिया जार रहा है।
