वार्ड 42 से टीएमसी से जीते महेश शर्मा ने निकाला विजय जुलूस

कोलकाता निगम चुनाव

सनलाइट, कोलकाता। कोलकाता नगर निगम चुनाव में वार्ड 42 से निर्वाचित महेश शर्मा ने विजय जुलूस निकाला। तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर निगम चुनाव में अपनी पहली जीत दर्ज करने के बाद महेश शर्मा ने विजय जुलूस में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया।

 

अर्मेनियम स्ट्रीट स्थित झगड़ा कोठी के निकट से शुरू हुआ यह विजय जुलूस रूपचन्द राय स्ट्रीट, मल्लिक स्ट्रीट, जमुनालाल बजाज स्ट्रीट, महात्मा गांधी रोड़ होते हुए वार्ड के विभिन्न हिस्सों में घुमा। इस दौरान अशोक ओझा, दीपक निगानिया, हनुमान मोहता सहित बड़ी संख्या में समर्थक तथा कार्यकर्ता शामिल थे।

Share from here