सनलाइट, कोलकाता। बड़ाबाजार के सत्यनारायण पार्क के निकट भाजपा प्रत्याशी सुनीता झंवर के समर्थन में एक जनसभा आयोजित की गई। इस आम जनसभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सुनीता झंवर को वोट दे कर जिताने की अपील की।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ 2 पार्टी के बीच का चुनाव नही है, यह चुनाव वार्ड 22 और 42 की जनता और दोनो प्रत्याशियों में 25 साल के पवित्र रिश्ते की अग्नि परीक्षा का चुनाव है।
मंच पर उपस्थित भाजपा उत्तर कोलकाता के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश पाण्डे, किशन झंवर, मीनादेवी पुरोहित, संजय सिंह, उमेश राय आदि वक्ताओं ने भी वार्ड 42 से भाजपा प्रत्याशी के सुनीता झंवर के समर्थन में अपना वक्तव्य रखा।