सनलाइट, कोलकाता। वार्ड 42 की भाजपा प्रत्याशी सुनीता झंवर के समर्थन में एक रैली निकाली गई। जमुनालाल बजाज स्ट्रीट से शुरू हुई यह जनसमर्थन रैली मल्लिक स्ट्रीट, कॉटन स्ट्रीट, रूपचन्द राय स्ट्रीट सहित वार्ड के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय आ कर समाप्त हुई।
इस रैली में प्रत्याशी सुनीता झंवर के अलावा भाजपा नेता किशन झंवर, उत्तर कोलकाता जिला उपाध्यक्ष राजेश राय, सर्वेश राय, कपिल जायसवाल, उमेश राय, सुरेंद्र जैन, गौरव खन्ना, मनीष कुण्डलिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे।