वार्ड 43 से भाजपा प्रार्थी चंदा खरवार ने भरा नामांकन

कोलकाता निगम चुनाव

सनलाइट, कोलकाता। वार्ड 43 से भाजपा प्रार्थी चंदा खरवार ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान भाजपा उत्तर कोलकाता जिला के उपाध्यक्ष राजेश राय , जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अमित सिंह, जिला आईटी इंचार्ज आनंद खरवार और मुकुंद दुबे , किशन राजपूत और नेहा माली उपथित थे। 

Share from here