सनलाइट, कोलकाता। वार्ड नंबर 45 में टी बोर्ड के सामने कांग्रेस और तृणमूल के प्रार्थी और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। कांग्रेस का आरोप है कि वोट डालने के लिए बाहर से लोगों को लाया जा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी संतोष पाठक ने फर्जी वोटरों को पकड़ने का दावा किया है। आरोपों पर तृणमूल प्रार्थी शक्ति प्रताप सिंह ने किनारा किया है। दोनो प्रार्थियों के बीच भी जुबानी जंग देखने को मिली।
