breaking news

वार्ड 45 – जैन विद्यालय के एक बूथ में कांग्रेस-टीएमसी में मारापीटी

कोलकाता निगम चुनाव

वार्ड 45 में जैन विद्यालय स्कूल के एक बूथ से कांग्रेस के एजेंट को लात मारते हुए बाहर निकाल देने का आरोप है। आरोप है कि कई युवकों ने बूथ में घुस कर कांग्रेस एजेंट से मारापीटी शुरू कर दी। पुलिस के सामने ही दोनों दलों के लोग आपस मे भीड़ गए। तृणमूल से प्रतिक्रिया नही मिली है।

Share from here