TMYC – सनलाइट, कोलकाता। तृणमूल द्वारा मेयो रोड में बंगाली भाषी लोगों पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन के लिए बने स्टेज को सेना द्वारा खोलने के प्रतिवाद में तृणमूल यूथ कांग्रेस ने प्रतिवाद रैली निकाली।
TMYC
जोड़ासांको विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 42 में तृणमूल यूथ कांग्रेस के वार्ड सभापति दीपक निगानिया के नेतृत्व में ये प्रतिवाद रैली निकाली गई।
इसमें श्यामजी मिश्र, लालू मिश्रा, अनिल मिश्रा, प्रेम दुबे, अमृत पाण्डेय, दिलीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विजय शर्मा, दीपक सिंह, ओम प्रकाश शर्मा ,कृष्णा श्रीवास्तव, नवल मंडल, राजू दुबे ,आलोक सिंह, सहित तमाम तृणमूल कर्मी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी शाषित राज्यों में बंगाली भाषियों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में प्रदर्शन के लिए बनाए गए तृणमूल के मंच को सेना ने खोल दिया था।
तृणमूल ने आरोप लगाया कि बीजेपी द्वारा सेना का दुरुपयोग कर मंच हटाया गया। जिसके विरोध में जगह जगह प्रतिवाद रैली निकाली गई।
