breaking news

WB Police – राज्य पुलिस में फेरबदल, बैरकपुर के नए कमिश्नर….

बंगाल

WB Police – राज्य पुलिस में फेरबदल हुआ है। आईपीएस मुरलीधर शर्मा बैरकपुर के नए पुलिस कमिश्नर होंगे।

WB Police

मुरलीधर शर्मा ने बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर के तौर पर अजय ठाकुर की जगह ली है। वहीं अजय ठाकुर राज्य पुलिस के डीआईजी सीआईडी ​​होंगे।

अब तक मुरलीधर शर्मा बैरकपुर में ट्रेनिंग सेंटर के प्रभारी थे। पिछले साल उन्हें लालबाजार के डिटेक्टिव चीफ के पद से हटा दिया गया था।

अजय ठाकुर को चार महीने पहले यह पद मिला था। लालबाजार की ओर से बताया गया है कि यह रूटीन ट्रांसफर है।

Share from here