sunlight news

पश्चिम बंगाल – बंद किए जाएंगे सारे नाइट क्लब, बीयर बार और रेस्तरां

कोलकाता

कोलकाता। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोलकाता के सारे नाइट क्लब, बीयर बार और रेस्तरां को बंद करने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह निर्देश दिया है।

इसमें कहा गया है कि कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण किसी भी नाइटक्लब को खोला नहीं रखा जाएगा। बीयर बार को भी बंद रखा जाएगा। रेस्तरां आदि को भी अगले आदेश तक नहीं खोलने का निर्देश दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि किसी भी तरह से भीड़-भाड़ एकत्रित ना हो और लोग एक-दूसरे के संपर्क में ना आ सके।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोलकाता के ऐतिहासिक कॉफी हाउस को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है। कॉफी हाउस प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि अगले आदेश तक इसे अनिश्चितकाल के लिए बंद रखा जाएगा। कोरोना संक्रमण को लेकर हालात सामान्य होने के बाद इसे दोबारा खोलने के बारे में निर्णय लिया जा सकता है।

Share from here