सनलाइट, कोलकाता। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 21 मई को घोषित किए जाएंगे। यह जानकारी WBBSE की ओर से बुधवार को दी गयी है।
सुबह 9:00 बजे डब्ल्यूबीबीएसई के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली संवाददाता सम्मेलन कर परिणाम की घोषणा करेंगे। इसके बाद सुबह 10:00 बजे से इंटरनेट, एसएमएस और अन्य माध्यमों के जरिए विद्यार्थी अपना परिणाम देख सकेंगे।
इस वर्ष 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। इस बार नकल पर लगाम लगाने के लिए कठोर कदम उठाए गए थे, लेकिन परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे के अंदर प्रत्येक दिन का प्रश्नपत्र सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हो गया था।
