भारत सरकार अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन से उनकी सिंगल डोज़ (एक खुराक) कोरोना वैक्सीन को लेकर बातचीत कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पाल ने ये जानकारी दी।
डॉ वीके पॉल ने बताया कि जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन का उत्पादन बाहर होता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के प्लान के मुताबिक इस वैक्सीन का उत्पादन हैदराबाद के बायो ई में भी किया जाएगा।
